निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से - आपकी फीस ?
मौलवी - बरखुरदार, बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।
नाराज दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा ।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूंघट उठ गया ।
मौलवी - अरे मियाँ, बाकी के पैसे तो वापस लेते जाओ।
आज कल के छोरे गाना गा रहे है बनजा तू मेरी रानी तुझे महल दिला दुगां
और खुद के घर प्रधानमंत्री आवास योजना मे बना रहे हैं ।
पत्नी : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं ?
हस्बैंड : हाँ पता है
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं।
और लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले-ले
काट ले, लव मैरिज है।
एक दोस्त : इस साल छुट्टियों का क्या प्लान है...?
दूसरा दोस्त : कुछ ख़ास नही, पिछले साल युरोप नहीं गये थे,
इस साल अमेरिका नहीं जायेंगे..
लडका अपनी गर्लफ्रेंड से - अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है।
गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे।
लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते हैं।
रात को सर्दी का इतना आलम था कि
मच्छर भी कान में आकर बोला-भाई काटूगां नहीं,बस थोड़ी सी रजाई उड़ा दे।
एक आदमी अपनी बीवी को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली चमकी बादल गरजे जोर की तूफानी
बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला हो गया
दुखी आदमी आसमान की तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुँच गयी।
किट-किट की आवाज़ आ रही थी।
पत्नी (जागकर) : देखो जी,चूहे कपड़े कुतर रहे हैं ?
पति (कांपते हुए) : कमीनी,सारी रजाई तो तूने खीच ली , मेरे ही दाँत किटकिटा रहे हैं।
एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था।
कि चुनौती किसे कहते हैं ?
तो पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा।
..अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा..
Comments
Post a Comment